11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि में हो रही थी पोस्ते की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

बारियातू पुलिस ने शुक्रवार को लातेहार-चतरा सीमावर्ती क्षेत्र में मानत नदी के किनारे बालुभांग पंचायत अंतर्गत जावाबर ग्राम में विशेष अभियान चलाया.

बारियातू.बारियातू पुलिस ने शुक्रवार को लातेहार-चतरा सीमावर्ती क्षेत्र में मानत नदी के किनारे बालुभांग पंचायत अंतर्गत जावाबर ग्राम में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान नौ एकड़ वन भूमि में फैली पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत और लातेहार-चतरा सीमा क्षेत्र में नदी किनारे वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पोस्ते की खेती की गयी है. सूचना के आधार पर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने संबंधित स्थानों पर अभियान चलाकर वन भूमि के अलग-अलग प्लॉट में लगभग नौ एकड़ में फैली अवैध पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि खेती में संलिप्त कुछ व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है. इनमें कुछ लोग चतरा जिले के लावलौंग थाना के अंतर्गत पसागम ग्राम के तस्कर शामिल हैं. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने अवैध खेती में शामिल माफियाओं और व्यापार से जुड़े दलालों को चेतावनी दी है कि वे अपनी अवैध खेती स्वयं नष्ट करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें