पौधा लगाकर आनेवाली पीढ़ी को नये जीवन की सौगात दें तसवीर-15 लेट-1 पौधा लगाते डीईओ, लेट-2 पौधा लगाते स्कूली छात्राएं प्रतिनिधि, लातेहार नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत प्रभात खबर द्वारा 15 जुलाई से जिले में पौधा लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय लातेहार से की गयी. विद्यालय परिसर में राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पीके ठाकुर व छात्राओं ने पौधा लगाया. मौके पर पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री यादव ने कहा कि पौधा लगाने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है. मानव जीवन के लिए पेड़ पौधों का महत्व अधिक है, इसलिए सभी को पौधा लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत है. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि पौधा लगाने से पर्यावरण की संरक्षा होती है. इसलिए अपने जीवन काल में पौधा लगाकर आने वाली पीढ़ी को नये जीवन की सौगात दे सकते हैं. प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के अधिक उसके संरक्षण की जरूरत होती है. भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि देश में प्रदूषित जलवायु से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों की मौत हो गयी. मानव जीवन को ऑक्सीजन पेड़ पौधों से मिलता है, इसलिए पौधा लगाने के लिए प्रभात खबर के इस अभियान से सभी को जुड़कर पौधा लगाने की आवश्यकता है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पौधा लगाकर इसे बचाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है