Loading election data...

लातेहार से प्रकाश व मनिका से रामचंद्र सिंह जीते

मतगणना के बाद लातेहार विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने झामुमो के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम को कड़े मुकाबले में 752 वोट से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:53 PM

लातेहार. विधानसभा चुनाव-2024 में मतगणना के बाद लातेहार विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने झामुमो के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम को कड़े मुकाबले में 752 वोट से हराया. 24 राउंड में हुए मतगणना के बाद प्रकाश राम को 96438 वोट, जबकि झामुमो के बैद्यनाथ राम को 95686 वोट मिले. वहीं अन्य प्रत्याशियों में प्रकाश कुमार रवि को 2636, ब्रह्मदेव राम को 2381, ललसू राम को 1320, शिवनाथ रजक को 473, संतोष कुमार पासवान को 4098, वीरेंद्र कुमार को 713, राकेश पासवान को 3744, रवि कुमार पासवान को 938, श्रवण पासवान को 2422 तथा नोटा में 4493 वोट पड़े. इसी तरह मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रामचंद्र सिंह ने भाजपा के हरिकृष्ण सिंह को 16211 वोट से हराया. रामचंद्र सिंह को 73273 वोट मिले, जबकि हरिकृष्ण सिंह को 57062 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा अतुल कुमार सिंह को 2797, बलवंत सिंह को 3491, रघुपाल सिंह को 8139, प्रभु दास मिंज को 903, विजय सिंह को 1046, मुनेश्वर उरांव को 18352, राकेश कुमार सिंह को 2720 तथा नोटा में 4974 वोट पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version