बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित आदिशक्ति महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत रविवार को कलशयात्रा के साथ हुई. कलशयात्रा में मुख्य यजमान कमल किशोर सिंह रिंकू, राजेंद्र कुमार बबलू व नरेश चौरसिया अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सकताही नदी तट पर पहुंचे. वहां विधायक रामचंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच कलश वितरण किया. वहां से कलश में जल भर कर श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे, जहां कलश को स्थापित किया गया. 15 अप्रैल को मंदिर में माता दुर्गा, भगवान भोलेनाथ व पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर विशेष पूजा-अर्चना होगी. सभी प्रतिमाओं को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. नगर भ्रमण के उपरांत मंदिर में प्रतिमा स्थापित की जायेगा. 16 अप्रैल को अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. कलश यात्रा में पंडित सुरेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, पिंटू सिंह, बबलू कुमार, कमल किशोर सिंह, शिवानंद तिवारी, राजवर्धन सिंह, दीपलेश सिंह, दिलु अग्रवाल, राहुल गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, रेखा पाठक, रवींद्र राम, सेट्ठू सिंह, सोनू सरदार, गौरव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
BREAKING NEWS
कलशयात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित आदिशक्ति महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत रविवार को कलशयात्रा के साथ हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement