प्रतीक्षा नगेसिया का हुआ चयन
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची झारखंड के अंतर्गत संत तेरेसा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र महुआडांड़ की खिलाड़ी प्रतीक्षा नगेसिया का ट्रिपल जंप के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है.
तसवीर-20 लेट-1 प्रतीक्षा नगेसिया
लातेहार. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची झारखंड के अंतर्गत संत तेरेसा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र महुआडांड़ की खिलाड़ी प्रतीक्षा नगेसिया का ट्रिपल जंप के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है. गत दिनों रांची के खेलगांव मे आयोजित एसजीएफआई एथलेटिक्स अंडर 17 बालिका प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग रांची द्वारा किया गया था. जिसमें प्रतीक्षा ने ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. जिसके आधार पर उसका चयन किया गया है. ज्ञात हो कि 24 नवंबर से एक दिसंबर तक एसजीएफआई राष्ट्रीय एथलेटिक्स अंडर 17 बालिका प्रतियोगिता का आयोजन ओड़िसा में किया गया है. चयन के बाद सभी खिलाड़ियों को रांची में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ओड़िसा रवाना होंगे. प्रतीक्षा नगेसिया वर्तमान वर्ष में लातेहार जिला से राष्ट्रीय एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं, जो राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आलोक कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, हॉकी प्रशिक्षण अमिता रंजन मिंज, सरिता एक्का, पीटर किंडो, तरसीयूश कुजूर, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, कमलेश उरांव, सुमित उरांव व सुरेश उरांव ने प्रतीक्षा नगेसिया को बधाई और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है