सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए चर्च में प्रार्थना की

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) लातेहार ने अपनी मांगों को लेकर झारखंड सरकार का हृदय परिवर्तन करने को लेकर शनिवार को चर्च में जाकर प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:46 PM

लातेहार. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) लातेहार ने अपनी मांगों को लेकर झारखंड सरकार का हृदय परिवर्तन करने को लेकर शनिवार को चर्च में जाकर प्रार्थना की. जिलाध्यक्ष सूरजा कुजूर ने कहा कि कर्मचारियों के पास अब कोई विकल्प नहीं रह गया है. वे झारखंड सरकार की हृदय परिवर्तन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक सप्ताह का हृदय परिवर्तन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत एक अगस्त को सरना स्थल व दो अगस्त को मस्जिद में दुआ की गयी. तीन अगस्त को चर्च व गिरजाघर में प्रार्थना की गयी, जबकि पांच अगस्त को मंदिर में, छह अगस्त को गुरुद्वारा जाकर सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए प्रार्थना की जायेगी. सात अगस्त को हड़ताली कर्मचारी झारखंड सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए हवन कार्यक्रम करेंगे. इस अवसर पर सचिव मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार, संरक्षक गोवर्धन राम, देवनाथ उरांव, आशीष कुमार, बृजकिशोर तिवारी, जयकुमार सिंह, विजय कुमार रजक, महेंद्र सिंह, पंकज शाहदेव, अशोक पासवान, अखिलेश टोप्पो, रामनरेश राम, पुष्पेंद्र पांडेय, अनिमेष कुमार सहित संघ के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version