संत जोसेफ चर्च में चालीसा काल पर प्रार्थना सभा

संत जोसेफ चर्च में चालीसा काल को लेकर तीन दिवसीय विशेष विनती उपवास का आयोजन अगस्तुस गुड़िया व उनकी टीम ने किया.

By ANUJ SINGH | March 16, 2025 7:45 PM

महुआडांड़. संत जोसेफ चर्च में चालीसा काल को लेकर तीन दिवसीय विशेष विनती उपवास का आयोजन अगस्तुस गुड़िया व उनकी टीम ने किया. पहले दिन विभिन्न पारिश में मसीही विश्वासियों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. इस पवित्र माह में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर सुरेश किंडो, काथलिक सभा के अध्यक्ष फूलदेव खलखो, सचिव विक्रम मिंज, उपाध्यक्ष अजय एक्का, कोषाध्यक्ष रोलेन टोप्पो, उप-सचिव अरविंद कुजूर, महिला संघ अध्यक्ष रंजीता एक्का, उपाध्यक्ष दीप्ति, सचिव नीलम शालिनी एक्का, हेड प्रचार आनंद टोप्पों समेत विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है