बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित पांकी रोड निवासी गुलशन परवीन (पति मो. इरफान) के साथ रविवार देर रात उसके देवर मो सलमान ने दहेज को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस संबंध में पीड़िता गुलशन परवीन (पति मो. इरफान) ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गुलशन परवीन ने बताया कि उसका पति केरल में काम करता है. रविवार को उसका देवर मो सलमान उसके कमरे में घुस आया. उसने कहा कि तुम अपने पिता से 1.20 लाख रुपये और दहेज मांग कर मुझे दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. इस पर मैंने कहा कि कोई भी काम मैं अपने पति से पूछ कर करूंगी और मैं तुम्हें पैसा लाकर क्यू दूं. इसके बाद मो सलमान ने मेरे साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. इसका विरोध करने पर मुझे एक कमरे में बंद कर मारपीट की. मुझे बेहोशी की हालत में घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया. करीब एक घंटे बाद मुझे होश आने पर मैंने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को फोन पर दी. उनलोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता की माने तो वह तीन माह की गर्भवती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है