लातेहार और मनिका सीट के लिए मतगणना की तैयारी पूरी

विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 4:52 PM

लातेहार. विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट से हुए मतदान की गिनती की जायेगी. इसके बाद 8:30 बजे से इवीएम के माध्यम से हुए मतदान की गिनती होगी. इवीएम से हुए मतदान की गिनती के लिए लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए 16-16 टेबल लगाये जायेंगे. पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के लिए 10-10 टेबल लगाये जायेंगे. उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी. उपायुक्त ने मतगणना केंद्र में सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता बनाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. मतगणना प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया के पूर्व प्रशिक्षण देने से संबंधित जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों से मतगणना प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय पर मतगणना प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version