गारू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को हजारीबाग में आयोजित सभा के दौरान जिले के गारू व बरवाडीह प्रखंड में नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी बच्चों के शैक्षणिक विकास और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की जा रही है. केंद्र सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में कई योजनाएं चलायी जा रही है. ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान गारू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, भाजपा नेता रामलाल प्रसाद, एकलव्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष राणा, सीएससी मैनेजर अमित कुमार व मुखिया सुनेश्वर सिंह मौजूद थे. इधर, बरवाडीह प्रखंड के मंगरा गांव में 18 करोड़ रुपये की लागत से बने एकलव्य विद्यालय के ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, कांग्रेस नेता रवींद्र राम, प्रिंस गुप्ता, अवधेश मेहरा, भाजपा नेत्री रूपाली सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है