पांच स्कूलों के प्राचार्यों ने नहीं दिया नामांकन का डाटा

प्रखंड के डुमारो पंचायत मुखिया सुनीता खलखो की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 3:26 PM

चंदवा़ प्रखंड के डुमारो पंचायत मुखिया सुनीता खलखो की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर डाइट प्रतिनिधि शंकर उरांव ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के माध्यम से चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. वहीं संकुल साधन सेवी विकास कुमार ने कहा कि पंचायत में 11 विद्यालय संचालित हैं. इसमें से छह विद्यालय द्वारा अब तक नामांकन संबंधित डाटा उपलब्ध किया गया है. शेष पांच स्कूलों के प्राचार्य जल्द डाटा उपलब्ध करायें. कल्याण विभाग द्वारा दी जानेवाली छात्रवृत्ति पोर्टल पर सभी बच्चों का डाटा प्रविष्ट करने, इको क्लब, यूथ क्लब, पेटीएम, बाल संसद व प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर गतिविधि संचालित करने, लंबे समय तक विद्यालय नहीं आनेवाले विद्यार्थियों की सूची प्रधानाध्यापक को देने व विद्यालय नहीं आने के कारणों का पता लगाने, शिक्षकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, विद्यालय में पेयजल व स्वच्छता की समुचित व्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व संकुल साधन सेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version