13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लाइन के टूटने से परेशानी बढ़ी

सदर प्रखंड के डीही पंचायत के मंगरा गांव के बेलगढ़ा टोला में इस गर्मी में पानी के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तसवीर-23 लेट-5 टंकी के पास खड़े लोग, लेट-6 बहता पानी लातेहार. सदर प्रखंड के डीही पंचायत के मंगरा गांव के बेलगढ़ा टोला में इस गर्मी में पानी के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगरा गांव के बेलगढ़ा टोला में दस परिवार निवास करते है जिसकी आबादी लगभग 60 है. जिन्हे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. मंगरा गांव के बेलगढ़ा टोला में जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार बनी है. जलमीनार से सभी घरों तक पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए कनेक्शन भी किया गया है. लेकिन टंकी से घरों तक जानेवाली पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे टंकी का पानी सड़क पर बह रहा है. इस गर्मी मे पानी के लिए लोगों को पास के टोला मे जाकर पानी भरना पड़ रहा है. क्या कहते है ग्रामीण मंगरा गांव के बेलगढ़ा टोला के ग्रामीण बंदे उरांव, रामदास उरांव, सहदेव उरांव, सतीश उरांव, प्यारी तुरी, सुखराज तुरी, संतोष तुरी, जयराम उरांव व मोहर सिंह ने बताया कि टंकी का पानी बर्बाद होकर सड़क पर बह जा रहा है जिससे सड़क भी चलने लायक नहीं रह गया है. पानी के लिए हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. टंकी से घरों तक बिछाये गये पाईप लाइन कई जगह टूट गया है. लेकिन कार्य करने वाले संवेदक द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी है. क्या कहते है अधिकारी इस संबंध में पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना लाया गया है. इसके तहत कार्य करने वाले संवेदकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिछाये गये पाईप लाईन को दुरुस्त करना है. उन्होंने कहा कि बेलगढ़ा की समस्या का समाधान करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें