शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा समाधान : एसी
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या नौ स्थित सामुदायिक भवन अंबाकोठी में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा.
लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या नौ स्थित सामुदायिक भवन अंबाकोठी में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य सभी का विकास करना है, इसलिए शहर से लेकर गांव तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उक्त शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटी गयी. इस अवसर पर नगर प्रबंधन राजकुमार वर्मा, राजू कुमार सहित नगर पंचायत के कई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.
शिविर में 349 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर पंचायत सचिवालय में सोमवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. उद्धाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवींद्र राम, पंसस दिलीप कुमार सिंह, मुखिया बेरोनिका कुजूर व उपमुखिया ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं लोगों को अधिक-से-अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास जैसी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. शिविर में 708 आवेदन आये जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए 280, सर्वजन पेंशन के लिए 34, जॉब कार्ड के लिए 150 व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 40 आवेदन शामिल है. ऑन द स्पॉट 349 आवेदन का निष्पादन किया गया. वहीं मनरेगा के तहत 150 लोगों को जॉब कार्ड तथा सोना सबरन योजना के तहत 56 लाभुकों को धोती-साड़ी दिया गया. इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह पंचायत सेवक अरविंद कुमार रवि, कनीय अभियंता मंटू लाल, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार, नवल किशोर व रामनाथ राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
शिबला में 340 व सेरनदाग में 800 आवेदन आये
बारियातू/हेरहंज. बारियातू प्रखंड के शिबला व हेरहंज प्रखंड के सेरनदाग पंचायत सचिवालय में सोमवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिबला पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रमुख उर्मिला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम व गौतम कुमार सिंह ने किया. इस दौरान कई विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया गया. मौके पर 340 आवेदन आये. वहीं 30 आइडी कार्ड, 16 मनरेगा जॉब कार्ड व 24 विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. एक बच्चे का अन्नपराशन भी हुआ. इधर, हेरहंज के सेरनदाग पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास व जिप सदस्य चंचला देवी ने किया. यहां विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. सबसे अधिक भीड़ अबुआ आवास के स्टॉल में थी. शिविर में 800 आवेदन आये. साथ ही कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूर्यप्रकाश, पंचायत सचिव समीर सुमन भेंगरा, सीआई अलीमुद्दीन अंसारी सहित कई विभाग के कर्मी मौजूद थे.चंदवा के बोदा व बालूमाथ के चेताग पंचायत में शिविर लगा
चंदवा/बालूमाथ. सोमवार को चंदवा के बोदा व बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. बोदा में लगे शिविर का उद्घाटन बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक, मुखिया ललिता देवी व पंसस सुशीला तोपनो ने किया. यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बाबत शिविर में आवेदन जमा किया. इस दौरान लाभुकों के बीच कंबल, धोती-साड़ी, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, विद्यार्थियों के बीच साइकिल सहित अन्य परिसंपत्ति बांटी गयी. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक महेश सिंह, लव कुमार, पशुपालन पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा, प्रखंड कर्मी रितेश कुमार, रोहित कुमार, पीडीएस दुकानदार लालू प्रसाद, सुधीर प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. उधर, चेताग पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमा उरांव, सीओ तृप्ति विजया कुजूर व बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव ने किया.यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल में लोगों ने आवेदन दिया. कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. साथ ही लाभुकों के बीच धोती-साड़ी बांटी गयी.डीही पंचायत में आज लगेगा शिविर
लातेहार. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार के कलाकारों ने सदर प्रखंड के डीही पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया. डीही पंचायत में 10 सितंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर समाजसेवी संदीप उरांव ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास से दूर रहने का अपील की. इस अवसर पर बसंत, योगेश्वर राम, बसंती देवी, प्रतिमा कुमारी, जिया कुमारी व जितेंद्र पासवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है