महुआडांड़ में निकला ख्रीस्त राजा पर्व पर जुलूस

डाल्टनगंज धर्म प्रांत के संत जोसेफ चर्च, महुआडांड़ में ख्रीस्त विश्वासियों ने धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:22 PM

महुआडांड़. डाल्टनगंज धर्म प्रांत के संत जोसेफ चर्च, महुआडांड़ में ख्रीस्त विश्वासियों ने धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि बिशप विश्वासम सेलवाराज (अंडमान निकोबार) ने मिस्सा अनुष्ठान से पर्व की शुरुआत की. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता बिशप विश्वासम सेलवाराज रहे. बिशप ने लोगों को अपने संदेश में राजा ख्रीस्त की महानता का संदेश दिया. उन्होंने कहा हम जिस राजा को मानते हैं, वह राजा संसारिक राजाओं से भिन्न हैं. हम उनके बताये मार्ग पर चलें, जिसने राजा होते हुए सेवक का काम किया. बिशप ने तीन बिंदुओं पर अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा येशु सबके लिए समान है. सबसे बराबर प्रेम करते हैं. हमें भी येशु ने जीने के लिए प्रेम का रास्ता दिया है. प्रेम सभी सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकता है, इसलिए अपने जीवन में हम आप सभी से प्रेम करें. येशु ने लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की और नि:स्वार्थ सेवा जाति, धर्म, लिंग भेद नहीं देखता है. उन्होनें कहा कि ईमानदार और नम्रता का जीवन हम सभी को जीने की जरूरत है.

शोभायात्रा निकली: मिस्सा के बाद ख्रीस्त राजा पर्व को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा संत जोसेफ चर्च से निकल, आंबेडकर चौक होते रामपुर, बिरसा चौक, शास्त्री चौक होते हुए शहीद चौक के बाद पुनः संत जोसेफ चर्च पहुंची. शोभायात्रा में काफी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. फादर सुरेश ने सभी को धन्यवाद दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों को समारोही आशीष दी गयी. इस अवसर पर अंडमान से आये विशिष्ट अतिथि ब्रदर यसिन्त मार्के, प्रेम पाॅल कुलू, विक्की केरकेट्टा, नवनीत एक्का, नितिन केरकेट्टा एवं फादर एमके जोश, समीर, सिलबिरयुस सहित अन्य कई फादर और सिस्टर के साथ उप प्रमुख अभय मिंंज, सुरेन्द्र मुकुल कुजूर उर्फ चुन्ना, सिकरू कुजूर, प्रदीप कुजूर, प्रदीप मिंंज, संदीप कुजूर, प्रचार आंनद, पातरिक केरकेट्टा व अजीत पाल कुजूर समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version