स्व महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर निकला जुलूस
प्रखंड भाकपा माले की ओर से गुरुवार को बगोदर के पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया.
बरवाडीह. प्रखंड भाकपा माले की ओर से गुरुवार को बगोदर के पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान प्रखंड के पुराना ब्लॉक परिसर से माले जिला सचिव बिरजू राम के समर्थकों ने जुलूस निकाला. इस दौरान कॉमरेड महेंद्र सिंह को लाल सलाम.. कॉमरेड तुम जिंदा हो खेतों में खलिहानों.. आदि नारे लगाये गये. वहीं जल-जंगल -जमीन पर कॉरपोरेट लूट बंद करो, पैसा कानून लागू करो..आदि के नारे लगाये. जुलूस बरवाडीह बाजार का भ्रमण करते हुए ब्लॉक प्रांगण पहुंचा, जहां संकल्प सभा हुई. सभा की अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र सिंह खरवार ने की. कार्यक्रम में सभी ने एक मिनट का मौन रखकर कामरेड महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहीं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजलि अर्पित की गयी. माले जिला सचिव ने कहा की पूरे झारखंड में कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. महेंद्र सिंह का सपना था की झारखंड में गरीबों का राज्य हो, रोजगार बढ़े व पलायन कम हो. उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन पर गरीबों का कब्जा हो. मौके पर कमलेश सिंह, घनश्याम राम, मंजू देवी, सुदामा राम, कृष्णा सिंह, डॉ रमेश कुमार, लुरुक सिंह व रविन्द्र साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है