विश्व आदिवासी दिवस पर जुलूस निकला

छिपादोहर के जुरूहार गांव में विश्व आदिवासी दिवस अवसर परसरना आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:30 PM

बरवाडीह. छिपादोहर के जुरूहार गांव में विश्व आदिवासी दिवस अवसर परसरना आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जुरूहार विद्यालय परिसर से जुलूस निकली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह झामुमो नेता शशि भूषण तिवारी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति की पूजा कर पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करते है. उन्होंने आदिवासी समाज के हितों के लिए पेसा कानून अनिवार्य रूप से लागू करने पर जोर दिया. वहीं भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि आदिवासी समुदाय को एकजुट करने के लिए विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर अखिल भारतीय विकास परिषद प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, बिरसा मुंडा एकता मंच के उपाध्यक्ष सिप्रीयन मिंज, झामुमो सचिव संदीप उरांव, आशुतोष सिंह चेरो, मुरारी ठाकुर, सिकंदर, विजय सिंह खरवार, महेंद्र उरांव, मुकुट स्टीफन तिर्की व राजदेव सिंह सहित काफी में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version