ब्रह्म बाबा की 56वीं पुण्य स्मृति दिवस पर कार्यक्रम

शहर के बीएसएनएल टावर के समीप सोन भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक पिता ब्रह्म बाबा की 56वीं पुण्य स्मृति दिवस मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:29 PM

लातेहार. शहर के बीएसएनएल टावर के समीप सोन भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक पिता ब्रह्म बाबा की 56वीं पुण्य स्मृति दिवस मनायी गयी. इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका बीके अमृता बहन ने ब्रह्म बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा ने मानव मात्र के जीवन को सुखी बनाने के लिए कई प्रेरणा दी है. बाबा की शिक्षा मनोवैज्ञानिक रूप से लाभदायक सिद्ध हुए हैं. आज पूरे विश्व में ब्रह्म बाबा की शिक्षा से लाखों लोगों का जीवन सुखमय बना है. इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक जीएम बृजेश शांडिल्य ने कहा कि ब्रह्म बाबा एक आध्यात्मिक प्रणेता थे, जो लोगों के जीवन से अवगुणों को छुड़ाने के मार्गदर्शक बने. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक कोमल कौशल ने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाने की बात कही. लातेहार महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी ने अपना अनुभव साझा किया. ब्रह्म बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर संस्था के बीके जमुनी, आशीष, विनोद, नवीन कुमार, सुनीता माता, कंचन माता, ममता माता, गुलाब समेत कई भाई-बहनें उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version