बारियातू में युवा दिवस पर कार्यक्रम

नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के बैनरतले जय बजरंग युवा क्लब की पहल पर रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:56 PM

बारियातू.नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के बैनरतले जय बजरंग युवा क्लब की पहल पर रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रमेश राम व विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी लाल आशीष नाथ शाहदेव, एमवाइ वॉलंटियर अभिषेक कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वहीं छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. एमवाइ वॉलंटियर अभिषेक कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला. बताया कि 11 सितंबर 1893 को शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अपने ऐतिहासिक भाषण से भारत की ज्ञान, परंपरा व विश्व बंधुत्व के भाव का परिचय कराया. उनके शब्दों से अमेरिका के भाइयों व बहनों ने सभा स्थल को तालियों की गूंज से भर दिया. स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करनी चाहिए. कार्यक्रम में कई युवाओं व छात्रों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version