गारू (लातेहार).
मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार को मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ अभय कुमार ने ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. मतदाता जागरूक होकर स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि को संसद एवं विधानसभा भेजने का कार्य करते हैं, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. अधिकार भारत के सभी नागरिकों को मिला है. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि गांवों-पंचायतों में छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देने की जरूरत है. मौके पर प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, शिक्षक देवनाथ महतो, सुरेश उरांव, बनारसी सिंह, थाना प्रभारी पारसमणी, प्रमुख सीता देवी, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, सीइ ओमप्रकाश, राजस्व कर्मचारी सुरेश उरांव, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मो कमरुद्दीन, मुखिया सुनेश्वर सिंह, प्रभा देवी अरविंद प्रसाद, वीरेंद्र उरांव व रेशमा लकड़ा समेत काफी संख्या में प्रखंड के बीएलओ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है