अपनी मांगों को लेकर परियोजना कर्मियों ने दिया धरना
समाहरणालय के समीप शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व कस्तूरबा कर्मी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया
लातेहार. समाहरणालय के समीप शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व कस्तूरबा कर्मी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. मौके पर संघ के सचिव सुबोध कुमार चंदैल ने कहा कि हम सभी 15-20 वर्ष से लोगों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अब तक राज्य सरकार द्वारा अल्प मानदेय दिया जा रहा है. हम निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते आ रहे हैं, बावजूद इसके राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. वेतन वृद्धि व समूह चिकित्सा भत्ता के अलावा सेवा नियमित करण करने की जरूरत है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों को 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि के आधार पर महंगाई भत्ता, पेंशन की इपीएफ व मेडिकल भत्ता के साथ-साथ दस साल से कार्यरत सेवा कर्मियों का सीधा समायोजन करने की जरूरत है. सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया, तो सात अक्तूबर को राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर संतोष कुमार, सुरेंद्र भगत, बसंती रीता टोप्पो, उज्ज्वल कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, नरेश लाल रवि, निकेत कुमार गुप्ता, कामेश्वर सिंह, मनीष प्रधान, वीरेंद्र भगत, सविता टोप्पो, अरुणा लकड़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है