छिपादोहार को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.
बारावडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में वित्तीय वर्ष में पंचायत समिति द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से प्रखंड के सभी पंचायत में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. पंचायतों में लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी पंचायत से प्रमुखता के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र के विकास योजनाओं को सूचीबद्ध कराया गया. छिपादोहार को प्रखंड बनाने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इससे पूर्व भी छिपादोहर को प्रखंड बनाने को लेकर ग्रामसभा सहित कई प्रस्तावों को पारित किया गया था. बैठक में बीडीओ रेखा रेशमा मिंज, उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, सुनीता देवी, प्रवीण ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, संगीता देवी, बलराम सिंह, सविता देवी, मंजू देवी, नीलम देवी, तेतरी देवी व घनश्याम राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है