गांव में खेल मैदान बनाने के विरोध में ग्रामीण पहुंचे अंचल कार्यालय
सदर प्रखंड के भूसूर गांव मे कुल 27 एकड़ भूमि पर जिला प्रशासन से खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. जिसे लेकर अंचल कार्यालय से ग्रामीणों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया है.
लातेहार. सदर प्रखंड के भूसूर गांव मे कुल 27 एकड़ भूमि पर जिला प्रशासन से खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. जिसे लेकर अंचल कार्यालय से ग्रामीणों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया है. गांव में खेल मैदान बनाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खेल मैदान निर्माण में उनकी जमीन जा रही है. अगर यहां खेल मैदान बनता है, तो उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. इसी बात काे लेकर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी को इसे ले कर एक ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि भुसूर ग्राम में खाता संख्या 111 में लगभग 27 एकड़ भूमि का चयन खेल मैदान के लिए किया गया है. राजकिशोर सिंह ने कहा कि खेल मैदान बनाने वाले प्रस्तावित जमीन पर पुरखों के समय से खेती बारी करते आ रहे हैं और खेती से ही अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं. अगर खेल मैदान के लिए उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया तो उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ जायेगी. राजेंद्र यादव ने कहा कि खेल मैदान के लिए अन्यत्र जगह का चयन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चयनित जमीन के अलावा उनके समक्ष जीवन यापन करने का और कोई दूसरा जरिया नहीं है. भूमि जाने से उनकी रोजी रोटी का साधन छीन जायेगा. झमन सिंह ने कहा कि इस मामले मे अंचल अधिकारी को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है ताकि हम लोग यहां से विस्थापित नही हो सके. ग्रामीणों ने इस समस्या को गंभीरता से लेने एवं खेल मैदान अन्यत्र बनवाने की मांग की है. मौके पर हरिलाल सिंह, निरोद सिंह, छठू सिंह, पूनम देवी, बालो कुंअर, नमिता देवी, धाना उरांव, दीपन लोहरा, प्रमिला देवी, भोला सिंह, जगेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, सोनल सिंह, अरविंद सिंह, गौरी शंकर सिंह, श्याम सिंह, देवंती देवी, सोनी कुमारी व जितनी देवी समेत काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है