लातेहार.जिले में बने नये डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ करने तथा बीएड कॉलेज खोलने की मांग को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय में अभाविप ने धरना दिया. मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने कहा कि जिले में दो-दो डिग्री कॉलेज भवन बने दो साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब तक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ नहीं करा सकी है. उच्च शिक्षा के नाम पर राज्य सरकार ने जिले के युवाओं को छलने का काम किया है. राज्य सरकार की शिक्षा नीति पूरी तरह फेल हो गयी है. शिक्षा के नाम पर राज्य सरकार सिर्फ भवन बना रही है, जिससे राशि का दुरुपयोग हो रहा है. उच्च शिक्षा से जिले के गरीब छात्र-छात्राएं वंचित हो रहे हैं, जिसकी परवाह करनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ नहीं हुई और बीएड कॉलेज खोलने की दिशा में पहल नहीं की गयी तो अभाविप छात्रों के सहयोग से एक बड़ा आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है