ईमानदारी से ग्रामीणों को बैकिंग सेवा प्रदान करें : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ संतोष कुमार बैठा की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:40 PM

गारू. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ संतोष कुमार बैठा की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बैंक व सीएसपी संचालक ईमानदारी से ग्रामीणों को बैकिंग सेवा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मृतकों के खाते में जा रही है और उनकी निकासी भी की जा रही है, इसलिए मृतक पेंशनधारियों को चिन्हित करें. वहीं एलडीएम राजीव कुमार मंदिलवार ने स्कूली बच्चों का खाता खोलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही किसानों को केसीसी का लाभ उठाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पेंशन धारियों की राशि निजी बैंक के खाते में जाना गंभीर मामला है. उन्होंने इस मामले को रोकने के लिए शाखा प्रबंधक को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजवीर कुमार, बीपीओ सुरेश कुमार साहू सीएसपी संचालक संतोष प्रसाद, खुशबू सिह, कमलेश सिह, दीपक कुमार, लल्लू उरांव, मुन्ना प्रसाद, आदर्श कुमार, आलोक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version