अल्पसंख्यकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलायें : खान
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय समिति (आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, सदस्य डाॅ एम तौसीफ व कारी बरकत अली) ने परिसदन भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की.
लातेहार. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय समिति (आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, सदस्य डाॅ एम तौसीफ व कारी बरकत अली) ने परिसदन भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. मौके पर आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने जिला के सभी विभागों में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया. उन्होंने पूर्ण रूप से अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 24 जिलों में आयोग की टीम द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है. समीक्षा बैठक से पूर्व आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसके समाधान के लिए आयोग की टीम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. आयोग के सदस्य डाॅ एम तौसीफ ने कहा कि सभी विभागों में बहुत अच्छा काम हुआ है. कुछ विभागों में और बेहतर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए जो स्कीम राज्य सरकार चला रही है, उसका पूरा लाभ मिलना चाहिए. सदस्य कारी बरकत अली ने कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को पहुंचे. कोई भी अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का फर्ज है. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, सीएस डा अवधेश कुमार सिंह, डीटीओ सुरेंद्र कुमार, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है