पीटीआर झारखंड की शान है : पीसीसीएफ

पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) झारखंड की शान है. इसके गौरव को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:04 PM

बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) झारखंड की शान है. इसके गौरव को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. विशेष कार्य योजना के तहत पीटीआर में जंगल और जानवर के संरक्षण और समर्थन के लिए काम किया जायेगा. उक्त बातें झारखंड सरकार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) मदन प्रसाद सिंह ने कही. वे पीटीआर के दो दिवसीय दौरे के बाद बेतला में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीटीआर में ग्रासलैंड मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सिक्योरिटी प्लान, फायर मैनेजमेंट प्लान, इको टूरिज्म प्लान, इको डेवलपमेंट प्लान सहित 2017 से लेकर अबतक किये गये कार्यों की जानकारी ली है. साथ ही आगामी तीन वर्ष (2027 तक) पीटीआर के लिए किये जाने वाले कार्यों का प्लान देने की निर्देश दिया है. मंडल डैम, पीटीआर के पुनर्वासित होने वाले गांवों के बारे में भी जानकारी लेकर उसे गति देने की दिशा में काम किया जायेगा. वन व वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन में आ रही अड़चनों के बारे में पड़ताल की गयी है. उन्होंने पलामू डीसी शशि रंजन से मिलकर पुनर्वासित होने वाले लोगों को सभी सुविधाएं देने की बात कही. पीसीसीएफ ने कहा कि कुजरूम से पुनर्वासित होने वाले परिवारों को सरकार बेहतर जीवन शैली देने का प्रयास कर रही है. वहां के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, आवास,सड़क ,बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के अलावे हर संभव मदद दी जायेगी. वर्तमान समय में कुजरूम में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यदि वह पुनर्वासित होकर नयी जगह पर आते हैं, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद होगा. आनेवाली पीढ़ी को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग पुनर्वासित होकर पोलपोल में आ रहे हैं, वहां वन विभाग व पलामू जिला प्रशासन के प्रयास से बहुत जल्द सभी सुविधाएं बहाल कर दी जायेगी. बिजली लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. दिवाली से पहले तक बिजली लगा दी जायेगी. वहीं पक्की सड़क बनाने का काम भी किया जा रहा है. लोगों को घर सहित अन्य सुविधाओं दी जायेगी. पीसीसीएफ ने कहा कि पलामू डीसी शशि रंजन कुमार द्वारा इस कार्य में विशेष योगदान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version