इसीआरएमसी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान

हाजीपुर में रेलवे से मान्यता प्राप्त यूनियन का नामांकन होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:40 PM
an image

बरवाडीह. हाजीपुर में रेलवे से मान्यता प्राप्त यूनियन का नामांकन होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस क्रम में मंगलवार को रेलवे मजदूरों की समस्याओं के लिए संघर्ष करनेवाले रेल मजदूर यूनियन संगठन पूर्व मध्य रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) के शाखा सचिव अजय कुमार यादव के नेतृत्व में बरवाडीह रेलवे डिपो के सभी विभागों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बरवाडीह के कैरेज एंड बैगन समेत अन्य विभागों में रेल कर्मचारियों के हित एवं रेल मजदूरों की समस्याओं से को इसीआरएमसी के पक्ष में वोटिंग की अपील की गयी. सभी रेल मजदूरों से एकजुट होकर 04 और 05 दिसंबर को होनेवाले मतदान में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. जनसंपर्क अभियान में अजय कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता एके पीटर, बीके पांडेय, बीपी सिंह, आशीष कुमार, मासूम अली, अशोक कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार महतो, अरविंद कुमार समेत कई लोको व सहायक लोको उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version