हेरहंज. चतरा सांसद कालीचरण सिंह व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीलम देवी ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के समर्थन में पुरनी हेरहंज टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान जेएमएम के प्रखंड उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. सांसद व नीलम देवी ने उनका पट्टा पहनाकर भाजपा में स्वागत किया. यहां लोगों ने सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विस चुनाव में यहां से भाजपा के विधायक को भेजें. दोनों मिलकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. चिरू पंचायत की पूर्व मुखिया कांति लकड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष पार्वती देवी व रीता देवी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नीलम देवी भाजपा नेता रंजीत जायसवाल के घर पहुंचीं. उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. मौके पर संतोष यादव, मनीष जायसावल, कन्हाई साव, विजय गुप्ता, यदुनंदन प्रसाद, उपेंद्र यादव, अरविंद यादव, शिव मंगल सिंह, कैलाश ठाकुर, अवधेश यादव, श्यामलाल गोस्वामी, मिथिलेश गुप्ता, यमुना यादव, मंगल उरांव, बालचंद साव, मालेश्वर समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है