उत्क्रमित उच्च विद्यालय में परीक्षाफल का प्रकाशन

शहर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट में शैक्षिक मूल्यांकन-2025 का एक से सात तक के वर्ग का परीक्षाफल का प्रकाशन प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने जारी किया.

By ANUJ SINGH | March 29, 2025 8:12 PM

लातेहार. शहर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट में शैक्षिक मूल्यांकन-2025 का एक से सात तक के वर्ग का परीक्षाफल का प्रकाशन प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने जारी किया. विद्यालय के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. परीक्षाफल के प्रकाशन क बाद सभी बच्चों में उत्साह देखा गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक रईस अंसारी, सुचिता मिंज, जितेंद्र कुमार, अतुल कुमार, ज्ञानप्रभा मिंज, मीना देवी, पवन कुमार सिंह, फिरोज आलम, तबस्सुम खातून, सइदा बीबी, नूरजहां, रूही परवीन, किरण देवी समेत इंद्रदेव सिंह, संग्राम सिंह, विजय प्रसाद व अवधेश प्रसाद समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है