16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोलाछाप चिकित्सक मोटी रकम लेकर दूसरे राज्य में करा रहे इलाज

इन दिनों प्रखंड में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आ गयी है. वे बाकायदा ग्रामीण इलाकों में निजी क्लीनिक चला रहे हैं. साल्वे पंचायत के गुरु साल्वे गांव से ऐसे ही झोलाछाप चिकित्सक द्वारा एक मरीज को अपने जाल में फंसाकर उससे दो लाख रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया है.

बारियातू. इन दिनों प्रखंड में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आ गयी है. वे बाकायदा ग्रामीण इलाकों में निजी क्लीनिक चला रहे हैं. साल्वे पंचायत के गुरु साल्वे गांव से ऐसे ही झोलाछाप चिकित्सक द्वारा एक मरीज को अपने जाल में फंसाकर उससे दो लाख रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया है. मरीज का उपचार बिहार के गया में कराया गया था. मामला करीब एक साल पहले का है, लेकिन इसे लेकर दो दिन पहले पीड़ित ने बारियातू थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गुरु साल्वे निवासी 28 वर्षीय चिंटू उर्फ सिंटू उरांव (पिता नागेश्वर उरांव) ने थाना में दिये आवेदन में साल्वे के अलखडीहा गांव निवासी निजी क्लिनिक संचालक डॉ उदित कुमार पर गलत ऑपरेशन कर दो लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. चिंटू ने बताया कि मेरे पेट में काफी दर्द था. परिजन मुझे लेकर डॉ उदित प्रसाद के पास गये. उसने ऑपरेशन की बात कही. इसके बाद मुझे निजी कार से बिहार के गया ले जाया गया था. यहां किसी अस्पताल में मेरे पेट का ऑपरेशन हुआ. मुझसे दो लाख रुपये लिए गये थे. इसके बाद में लगातार मेरी तबीयत और खराब रह रही है. खून नहीं बन रहा. पीड़ित ने विभाग से इलाज कराने व थाना से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. इस संबंध में डॉ उदित ने बताया कि चिंटू उर्फ सिंटू उरांव के पेट का ऑपरेशन गया में कराया गया था. इसके एवज में एक लाख पचास हजार रुपया लिया गया था. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा कि आवेदन मिला है. विभाग से बात कर जांच की जा रही है. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने कहा कि फिलहाल चिंटू उर्फ सिंटू उरांव की स्थिति काफी नाजुक है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराने की पहल हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें