कोरेंटिन सेंटर में निकला सांप
प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रविवार की रात एक सांप निकल आया. इससे यहां रह रहे लोग डर गये. सभी लोगों ने मिल कर सांप को मार दिया. फिलवक्त इस सेंटर में कुल 18 प्रवासी श्रमिक हैं. सांप निकलने के बाद लोग भय में जी रहे हैं. इससे पूर्व भी श्रमिकों ने सेंटर में सुविधा नहीं मिलने की बात कही थी.
हेरहंज/बारियातू : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रविवार की रात एक सांप निकल आया. इससे यहां रह रहे लोग डर गये. सभी लोगों ने मिल कर सांप को मार दिया. फिलवक्त इस सेंटर में कुल 18 प्रवासी श्रमिक हैं. सांप निकलने के बाद लोग भय में जी रहे हैं. इससे पूर्व भी श्रमिकों ने सेंटर में सुविधा नहीं मिलने की बात कही थी. स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार रवि ने बताया कि सभी सेंटर में दवा का छिड़काव किया जायेगा, ताकि जहरीले जीव-जंतु यहां नहीं आये.
20 श्रमिकों को दी गयी छुट्टी : बारियातू प्रखंड में बनाये गये आठ कोरेंटिन सेंटरों में रह रहे 20 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गयी. ये सभी मजदूर मनिका प्रखंड के रहनेवाले थे. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार ने सभी मजदूरों को एक-एक बोतल शुद्ध पानी देकर विदा किया. कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रकाश कुमार व चंदन कुमार ने बताया कि 10 मई को तेलंगाना से लौटे मनिका के 40 प्रवासी मजदूरों को बारियातू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था. सभी का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था. इसमें 20 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं बारियातू के विभिन्न क्षेत्रों से बाहर गये 37 मजदूर सोमवार को तेलंगाना व हैदराबाद से लौटे, जिन्हें जांच कर होम कोरेंटिन करने की सलाह दी गयी है.