नेतरहाट के होटलों में छापा, संचालकों में आक्रोश

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल नेतरहाट के कुछ होटलों में शनिवार रात उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:08 PM

महुआडांड़. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल नेतरहाट के कुछ होटलों में शनिवार रात उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग के दारोगा सोनू कुमार के नेतृत्व में टीम ने रवि शशि होटल, आर्यव्रत होटल, रॉयल होटल व चौधरी होटल छापा मारा. इस दौरान एक होटल के रूम से एक पर्यटक के बैग से एक बोतल शराब बरामद हुई. इसके बाद सभी होटल संचालक का 12-12 हजार रुपये का चालान काटा गया है. इस संबंध में होटल संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब बिक्री को लेकर प्रशासन की कार्रवाई का हम सभी होटल संघ स्वागत करते है, लेकिन नेतरहाट में सिर्फ कुछ ही होटल को टार्गेट कर ऐसा किया गया है. उन्होंने बताया कि बिना पूर्व सूचना के रात में फैमिली वाले रूम खोलकर जांच करना नेतरहाट में पर्यटकों को तंग करने जैसा प्रतीत होता है. टीम ने होटल के फैमिली रूम में घुस कर जबरन पर्यटकों का बैग खोल कर चेक किया गया. बारह बजे रात तक यह सिलसिला चलता रहा. इस दौरान होटल में रुके सभी पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. विभाग की इस कार्रवाई से होटल संघ नेतरहाट में आक्रोश व्याप्त है. वहीं दारोगा श्री कुमार ने कहा कि रांची के बार में हत्या के बाद विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त छापामारी की गयी थी. अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version