बाल मजदूरी को लेकर छापामारी
चंदवा. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के आदेश व उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर मंगलवार को चंदवा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में बाल मजदूर को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व जिला श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी व जिला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे. उनके साथ बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक रवि कुमार, वैदिक समिति के प्रेमप्रकाश, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी मीना सिंह, एएसआई अरविंद कुमार, कार्यालय सहायक रंजीत कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे. उक्त लोगों ने इंदिरा गांधी चौक के समीप कुछ होटल व अन्य प्रतिष्ठान में छापामारी की. इस दौरान एक होटल से दो व एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक बाल मजदूर मुक्त कराया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उक्त अभियान एक से 30 जून तक चलाया जायेगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में छापामारी अभियान चलाकर बाल मजदूर मुक्त कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रतिष्ठान व होटल में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है. इसके लिए 20 से 50 हजार रुपये दंड व कारावास का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये तीनों बच्चों को सीडीसी लातेहार के सामने प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक छापामारी से शहर में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है