ओके:::रेलकर्मियों को मिलेगी पदोन्नति: डीके पांडेय

इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से आहूत धनबाद मंडलीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय रविवार की सुबह टोरी स्टेशन पहुंचे. यहां रेल कर्मियों ने उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:05 PM
an image

चंदवा. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से आहूत धनबाद मंडलीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय रविवार की सुबह टोरी स्टेशन पहुंचे. यहां रेल कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इसीआरकेयू के बरकाकाना शाखा संगठन मंत्री विकास कुमार राय, शाखा पार्षद रंजीत कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत हुआ. श्री पांडेय ने रेलकर्मियों से कहा कि संपूर्ण रूप से ओपीएस को प्राप्त करना, एलडीसीइ ओपन टू ऑल करना, प्वाइंटसमैन साथी को जोखिम भत्ता दिलाना, बोनस के सीलिंग को वास्तविक वेतन पर आधारित कराने, आठवें वेतन आयोग लागू कराने समेत कैडर पुनर्गठन के साथ सभी रेलकर्मियों को बेहतर पदोन्नति अवसर उपलब्ध कराने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है. अपनी मांगों को केंद्र सरकार से मनवाने के लिए यूनियन को और अधिक ताकत की जरूरत है. चार, पांच व छह दिसंबर को होनेवाले चुनाव में इसीआरकेयू को झंडा छाप पर मुहर लगाकर नयी ताकत देने का आह्वान किया. कहा कि यह आंदोलन अब नये ऊर्जावान युवा रेलकर्मियों के हाथों में है. मौके पर अखिलेश्वर महतो, जयकिशोर, कमलेश, अमरनाथ, संतोष, निलेश, रौशन कुमार, राजू उरांव, मुकेश, विक्की, विशाल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version