13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल महाप्रबंधक ने किया रेलवे डिपो के कई विभागों का निरीक्षण

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने अधिकारियों के साथ शनिवार रात बरवाडीह स्थित रेलवे डिपो के कई विभागों का निरीक्षण किया.

बरवाडीह. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने अधिकारियों के साथ शनिवार रात बरवाडीह स्थित रेलवे डिपो के कई विभागों का निरीक्षण किया. रेल महाप्रबंधक सबसे पहले बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी से रेल परिचालन से जुड़े कार्य की जानकारी ली. साथ ही रेल कर्मियों की परेशानी से अवगत हुए. इसके बाद रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित क्रू लॉबी का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में रेल महाप्रबंधक रनिंग रूम भी गये. उन्होंने वहां रह रहे चालक व सहायक चालक से रनिंग रूम में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने रनिंग रूम इंचार्ज गुरु प्रसाद से भी जानकारी ली. इस अवसर पर धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें