18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी पीने को विवश हैं रेलवे कॉलोनीवासी और यात्री

जिला मुख्यालय में रहनेवाले रेलकर्मी और उनके परिवार के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं.

लातेहार. जिला मुख्यालय में रहनेवाले रेलकर्मी और उनके परिवार के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार लातेहार रेलवे कॉलोनी के निवासियों, रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए धरधरी नदी तट पर पंप हाउस बनाया गया है. पंप हाउस द्वारा डीप वेल बना कर मशीन से पानी निकाला जाता है. उक्त पानी को टंकी के माध्यम से रेलवे कॉलोनी, स्टेशन और यात्रियों को आपूर्ति की जाती है, लेकिन पानी टंकी के ऊपर लगाया गया एसबेस्टस सीट गत दिनों आयी आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से रेलकर्मी और रेलवे स्टेशन पर आनेवाले यात्री दूषित पानी पीने को विवश हैं.

क्या कहते हैं अपर महामंत्री

इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन ने बताया कि तीन दिन पहले पंप हाउस से पंप की चोरी हो गया था. गुरुवार की रात पंप चलाने के लिए लगायी गयी बैटरी की भी चोरी हो चुकी है. इस वजह से पिछले एक सप्ताह से सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. डीप वेल काफी जर्जर स्थिति में है. ऊपर का शेड ध्वस्त हो चुका है. बाहर की गंदगी पानी में गिरते रहती है. वहां साफ-सफाई का कोई प्रबंध नहीं है. इसीआरकेयू के लोगों ने एडीइएन लातेहार और संबंधित आइओडब्ल्यू को इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा एडीइएन द्वारा पेयजल आपूर्ति की ठोस व्यवस्था और रेलवे आवासों की जर्जर स्थिति को दुरुस्त करने के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो इसीआरकेयू बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में एडीइएन सुनील संगीतरा ने कहा कि पानी टंकी का शेड जर्जर हो गया है, जिसकी मरम्मत करायी जायेगी. मशीन में लगी बैटरी चोरी हो गयी है. उसे ठीक कराने के लिए बरवाडीह से मैकेनिक बुलाया गया है. इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें