रेलवे ने किया ब्रह्मास्त्र स्पेशल मालगाड़ी का सफल परीक्षण

ह्मास्त्र स्पेशल मालगाड़ी में चालक, सहचालक, चार रेल इंजन, चार गार्ड बोगी सहित कुल 236 बोगी होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:10 PM

बरवाडीह. सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह व गढ़वारोड-मुगलसराय रेलखंड पर कोयला ढोने के लिए रेलवे बोर्ड ने चार माल गाड़ियों को जोड़कर ब्रह्मास्त्र स्पेशल मालगाड़ी का सफल परिचालन किया है. रेलवे बोर्ड द्वारा इस रेलखंड में अब तक दो माल गाड़ियों को जोड़कर खनिज संपदा कोयला आदि ढोने का काम पूर्व से होता था. धिक-से-अधिक मालगाड़ियों का परिचालन किया जा सके, इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली ने चार मालगाड़ियों को जोड़कर मुगलसराय से बालूमाथ (शिवपुर) तक ब्रह्मास्त्र स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन सफल परिचालन किया है. बरवाडीह के वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) से मंगलवार रात नौ बजे गाड़ी संख्या 33323, 33288, 32555, 43238 व 43350 ब्रह्मास्त्र स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह 5.25 बजे बरवाडीह रेलवे स्टेशन तथा आठ बजे बालूमाथ शिवपुर पहुंची है. इसमें से लगभग 11 घंटा का समय लगा. श्री द्विवेदी ने बताया कि इससे पहले तीन माल गाड़ियों को जोड़कर मुगलसराय से बालूमाथ शिवपुर तक लगभग दस घंटा में त्रिशूल मालगाड़ी स्पेशल का सफल परिचालन किया जा चुका है. ज्ञात हो कि एक मालगाड़ी में इंजन व गार्ड बोगी छोड़कर कुल 59 बोगी होती है. इस प्रकार ब्रह्मास्त्र स्पेशल मालगाड़ी में चालक, सहचालक, चार रेल इंजन, चार गार्ड बोगी सहित कुल 236 बोगी होंगे. ब्रह्मास्त्र स्पेशल के सफल ट्रायल के बाद इस रेलखंड में अब चार मालगाड़ियों को जोड़कर ही मालगाड़ियो का परिचालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version