15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनायी गयी.

फोटो : 20 चांद 2 : जयंती मनाते कांग्रेसी. प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने की. सबसे पहले उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व जीवन पर प्रकाश डाला. श्री हयात ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को काफी कुछ दिया है. देश के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. भले ही उनका राजनीतिक जीवन छोटा था, पर यह महत्वपूर्ण था. वर्ष 1985 के लोकसभा बजट में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, जिसने देश को नई दिशा दी. आर्थिक नीति को एक नया दृष्टिकोण मिला था. उनके द्वारा चलाया गया टीकाकरण अभियान ने देश में क्रांति ला दी थी. साक्षरता, दूरसंचार, डेयरी विकास में अलग क्रांति लाई थी. राजीव गांधी के प्रयास से ही भारत सॉफ्टवेयर निर्यातक देश बना. युवाओं को मतदान का अधिकार राजीव गांधी ने ही दिया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मोतिउर रहमान के अलावा गोविंद कुमार, समीर कुमार, मो. साबिर, पवन कुमार, मो. वसीम समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सदभावना दिवस के रूप में मनायी गयी स्व. राजीव गांधी की जयंती प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की पहल पर स्थानीय पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. कहा कि स्व़ राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी. सद्भावना दिवस सभी भारतीयों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति व सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती है. सांप्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकीकरण को लेकर स्व. गांधी के समर्पण को याद किया जायेगा. मौके पर वरिष्ठ नेता रामयश पाठक, निर्मल कुमार भारती, सद्दाम खान, हाफिज शेर मोहम्मद, श्रीराम शर्मा, छोटू, करनालुस एक्का, बालजी उरांव, कैलाश बैठा, दामोदर उपाध्याय, छटन राम, सागर प्रजापति, मो. रसीद, हसनैन खान, अरुण भारती, साजिद खान, बजरंगी सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. स्व राजीव गांधी की जयंती मनायी गई मनिका. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने की. मौके पर सभी ने स्व गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया. मौके पर युवा कांग्रेस मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, प्रखंड महासचिव गुड्डू सिंह, विशाल पासवान, रिंकू कुमार, प्रखंड महासचिव अजय कुमार यादव, अवध बिहारी प्रसाद व जुम्मन अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें