पुलिस एसोसिएशन का चुनाव: लातेहार.
पुलिस एसोसिएशन, लातेहार का चुनाव रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित अहातू थाना सह पुलिस-इंस्पेक्टर बंगला में मतदान की प्रक्रिया हुई. यहां अध्यक्ष के पद के लिए दो उम्मीदवार राजकुमार लकड़ा और इंद्रजीत पासवान थे. मतदान के बाद राजकुमार लकड़ा विजयी घोषित किये गये. उपाध्यक्ष पद के लिए आलोक तिवारी और जगत प्रकाश मैदान में थे. इनमें जगत प्रकाश विजयी घोषित किये गये. सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार विनय कुमार व पंकज कुमार यादव थे. इनमें पंकज कुमार की जीत हुई. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए पंचानद प्रमाणिक, सुरेंद्र महतो व उमापद महतो मैदान में थे. इस पद पर सुरेंद्र महतो विजयी रहे. संयुक्त सचिव पद के लिए मुमताज खान, मनोरंजन सिंह और चंदन राम शामिल थे. चुनाव के बाद नतीजा मनोरंजन सिंह के पक्ष में रहा. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में पलामू से आये सुरेश कुमार ओझा, विपिन कुमार ठाकुर, जयप्रकाश सिंह, शशि डेविड मिंज और नवी अंसारी के नेतृत्व में कराया गया. पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा-गहमी थी. एसोसिएशन के चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे. चुनाव में कुल 296 मतदाताओं में 268 ने मतदान किया. जीत के बाद सभी उम्मीदवारों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है