बरवाडीह में मनरेगा दिवस पर निकली रैली
प्रखंड के पुराने ब्लॉक परिसर के नरेगा सहायता केंद्र भवन में रविवार को ग्राम स्वशासन अभियान के तत्वावधान में मनरेगा दिवस मनाया गया.
बरवाडीह. प्रखंड के पुराने ब्लॉक परिसर के नरेगा सहायता केंद्र भवन में रविवार को ग्राम स्वशासन अभियान के तत्वावधान में मनरेगा दिवस मनाया गया. मौके पर प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीणों को घर में रोजगार मुहैया कराने के इरादे से बनायी गयी है. इस अवसर पर कई लोगों ने मजदूरी बढ़ाने की बात कही. निर्णय लिया गया कि मनरेगा दिवस मनरेगा सप्ताह के रूप में सभी पंचायतों में बढ़ चढ़कर मनाया जायेगा. इससे पूर्व मनरेगा भवन से मनरेगा दिवस के अवसर पर कन्हाई सिंह के नेतृत्व रैली निकाली गयी, जो पुराना प्रखंड परिसर से निकलकर बस स्टैंड आंबेडकर चौक होते हुए पुन: मनरेगा भवन पहुंची. रैली में मजदूरों ने मनरेगा में हो रही लूट को बंद करने, समान काम के बदले समान मजदूरी आदि के नारे लगाये. मौके पर ग्राम स्वशासन के गणेश सिंह, युवराज सिंह, रुचि देवी, ब्रेसेल मुंडा, मनदीप सिंह, मनीता कुमारी, ललिता कुमारी, मधेश्वरी सिंह, राजनाथ सिंह, संगीता देवी, बिनोद कुजूर, देवनाथ सिंह, सुखिया देवी, साहेब सिंह व रूपेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है