21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामतागढ़ में एक ही रास्ते से निकली रथयात्रा व ताजिया

बुधवार को प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर में धार्मिक सौहार्द का संगम भी देखने को मिला.

चंदवा़ बुधवार को प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर में धार्मिक सौहार्द का संगम भी देखने को मिला. मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को लेकर रथ कामतागढ़ आ रहा था. वहीं ताजिया को भी कर्बला तक ले जाया जा रहा था. कामतागढ़ के समीप हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने विधि-विधान से परंपरा निभायी. वापसी रथ यात्रा का नेतृत्व लाल प्रणव नाथ शाहदेव, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, लाल विक्रम नाथ शाहदेव व विजय जायसवाल कर रहे थे. वहीं मुहर्रम ताजिया की अगुवाई अयूब खान, अफरोज खान व परवेज खान कर रहे थे. लाल प्रेरित नाथ शाहदेव व प्रबुद्धजनों ने कहा कि चंदवा में धार्मिक सौहार्द पूरे जिले में मिसाल है. यहां सभी समाज के लोग एकजुटता के साथ धार्मिक सौहार्द बनाये रखने में अपनी भूमिका निभाते है. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष कामतागढ़ में मुहर्रम के मौके पर मेला भी लगता है. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें