फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर रात्रि चौपाल लगी

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर रविवार की रात बस स्टैंड के समीप रात्रि चौपाल लगी. इसमें लोगों को फाइलेरिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:05 PM

हेरहंज. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर रविवार की रात बस स्टैंड के समीप रात्रि चौपाल लगी. इसमें लोगों को फाइलेरिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. बालूमाथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि चार से छह जून तक फाइलेरिया को लेकर रात्रि रक्त पट्ट संग्रह अभियान चलाया जायेगा. रात में फाइलेरिया के विषाणु अधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए रात में ही रक्त संग्रह किया जाता है. उन्होंने लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में जांच कराने की अपील की. साथ ही फाइलेरिया बीमारी के लक्षण बताये. इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी विक्रम कुमार, मलेरिया कंसल्टेंट सुनील कुमार, संजय गुप्ता (पिरामल फाउंडेशन के बीपीएम), पंकज पांडेय, निरंजन कुमार, संजय रवि, मुरली प्रसाद, यदुनंदन प्रसाद, शिवनारायण यादव, रूपेंद्र जायसवाल ,चंद्रकांत जायसवाल, विकास जायसवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version