अर्हता प्राप्त सभी नागरिकों का मतदाता सूची में करें निबंधन : बीडीओ

शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में विधानसभा चुनाव लेकर बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:44 PM
an image

बारियातू. शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में विधानसभा चुनाव लेकर बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकुमार राम ने की. मौके पर बीडीओ ने सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों को विधानसभा चुनाव की तैयार में लग जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से अर्हता प्राप्त सभी नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन करना है. वैसे नागरिक जिनकी मृत्यु हो गयी हो या वे कहीं और शिफ्ट हो गये हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाना है. वैसे मतदाता जिनका पहचान पत्र पुराना लैमिनेटेड कार्ड वाला हो या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो युक्त हो, उन सभी का नया कार्ड बनाना है. 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन व 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इस अवधि के दौरान 27-28 जुलाई व तीन-चार अगस्त को विशेष अभियान का आयोजन करना है. इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक दुबे, पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, विमला कुमारी, मधुबाला देवी, बबीता देवी, शकलमणी देवी, पूजा कुमारी, सबिता देवी समेत अन्य बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version