लातेहार. मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. ज्ञात हो कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन करने, दावा और आपत्ति दाखिल करने, दावा और आपत्ति निस्तार करने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धिकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर इलेक्टॉरल वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है. इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जायेगा. साथ ही 18 वर्ष के नये वोटर्स का नाम जोड़ा जायेगा तथा अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किये जायेंगे. उपायुक्त ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर -घर सर्वे कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण करने और सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिन प्रखंडों में प्रपत्र सात व आठ कम प्राप्त हुए है, वैसे बीएलओ और बीएलओ के पर्यवेक्षक के साथ अलग से बैठक कर समीक्षा करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ को ब्लैक एंड व्हाइट तथा कम गुणवत्ता वाले फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को परिवर्तन करने के लिए विशेष अभियान चलायें. निर्वाचन कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है अतः इसमें कोई चूक न हो तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाये. बैठक में लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की व सभी सीओ तथा बीडीओ उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है