लातेहार. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास व चयन शनिवार को मुख्यमंत्री जिला उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार सभागार में हुआ. निर्णायक मंडली में सर्वशिक्षा अभियान की एपीओ रोज मिंज व स्वर संगम के निदेशक आशीष टैगोर मुख्य रूप से उपस्थित थे. पूर्वाभ्यास में केंद्रीय विद्यालय की ऋषिका रंजन ने महाभारत के एक प्रसंग में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. वहीं लातेहार डांस एकेडमी की नाव्या राजपूत ने देशभक्ति गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी. इसके अलावा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह, राजकीय मध्य विद्यालय आश्रम, राजकीय मध्य विद्यालय बाजार, एनवीएस एकेडमी और चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल ने भाग लिया. कार्यक्रमों का अंतिम चयन 13 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में होगा. उक्त चयन में प्रतिभागियों को फुल ड्रेस में आने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कई विद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है