23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन पर चल रही कार्रवाई करने की सूचना दें

जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को अवैध खनन की रोक थाम को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया

लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को अवैध खनन की रोक थाम को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर पूर्व की बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा किया. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया कि गत सात अक्तूबर से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण में 54 वाहनों को जब्त कर 16 प्राथमिकी तथा 12 लाख 61 हजार 600 रुपया जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापामारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे डोजरिंग सहित अन्य कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने परियोजनावार महाप्रबंधकों व अंचल अधिकारी से उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन नही होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास व कोल कंपनियों के अधिकारी व सभी अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें