डॉ मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प
बारियातू व हेरहंज प्रखंड मुख्यालय सहित सभी बूथ पर रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया.
बारियातू/हेरहंज. बारियातू व हेरहंज प्रखंड मुख्यालय सहित सभी बूथ पर रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. बारियातू मंडल कार्यालय में मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पण-बलिदान हमेशा प्रेरित करता रहेगा. वे शिक्षाविद, चिंतक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे. कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर मौके पर जिला मंत्री ब्रजमोहन राम, सत्येंद्र कुमार सिंह, योगेन्द्र गंझू,ओबीसी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष किशोर प्रसाद, प्रखंड मंत्री गोपाल यादव, धनेश्वर उरांव, जिप सदस्य रमेश राम, किशोर साव, संतोष साव, कुलेश्वर यादव, प्रकाश यादव, कुंवर प्रसाद, बालदेव यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर, हेरहंज स्थित भाजपा कार्यालय में भी रविवार को बलिदान दिवस मना. मौके पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद, कैलाश कुमार ठाकुर, मंडल महामंत्री श्यामलाल गोस्वामी, कन्हैया प्रसाद, हिमांशू रंजन, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुड्डू वर्मा, रंजन प्रसाद, दीपक जायसवाल, मनीष साहू, भोला यादव, रामबृक्ष यादव, हनेश यादव, अजीत यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे : भाजपा
चंदवा. पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में रविवार को भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर महेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र की एकता व अखंडता को समर्पित रहा. वे प्रखर राष्ट्रवादी थे. अपने सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटे. कुलामन साहू ने कहा कि डॉ मुखर्जी अखंड व एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे. धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. इस अवसर पर दीपक निषाद, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय कुमार रिक्की, संजय साहू, हीरामणि देवी, शंकर साहू, राजू भुईयां, सूर्यनारायण साहू, प्रेमनाथ साहू, वीरेंद्र प्रसाद, किसान मोर्चा के प्रदीप ठाकुर, सकींद्र भुईयां, यमुना चौधरी, मुरारीलाल साहू, शिवकेश्वर यादव, रवि ठाकुर, चंद्रभूषण केसरी, राजेंद्र यादव, ताजेंद्र सिंह, छोटू कुमार, बिनोद गंझू, शुभम कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.बलिदान दिवस के रूप में मनी डाॅ मुखर्जी की पुण्यतिथि
लातेहार. डुडंगी गांव के समीप स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि डाॅ मुखर्जी अखंड भारत के पक्षधर थे. उन्होंने संसद में अपने भाषण में धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी. उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था, नहीं चलेगा एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे देश के महान विभूति को कोटि-कोटि नमन करते हैं. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री वंशी यादव, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा मुकेश पांडेय, मनिका विधानसभा प्रभारी रामदेव सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पांउेय, मंडल अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, अनिल सिंह, आनंद सिंह, विष्णु गुप्ता, सतेंद्र यादव्र, मनोज प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है