परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराना अफसरों की जिम्मेवारी: डीसी
जिला समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक: लातेहार.
जिला समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़े गये, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की ओर से माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा: माध्यमिक परीक्षा-2025 की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 बजे से 1.00 बजे अपराह्न तक होगी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2025 की परीक्षा 2.00 बजे से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. ज्ञात हो कि माध्यमिक परीक्षा-2025 व इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2025 11 फरवरी से तीन फरवरी तक आयोजित होगी.माध्यमिक में 11157 और इंटर में 7350 परीक्षार्थी:
इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए लातेहार जिला में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 11157 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए लातेहार जिला में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 7350 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है