झारोटेफ चंदवा इकाई का पुनर्गठन, अनिल बने अध्यक्ष

जस्टिस एलपीएन शाहदेव प्लस टू उच्च विद्यालय रोल परिसर में जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व जिला संयुक्त सचिव संजीव कुमार चंद्र के नेतृत्व में झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर एंड इंप्लाइज फेडरेशन) प्रखंड इकाई की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:04 PM

चंदवा. जस्टिस एलपीएन शाहदेव प्लस टू उच्च विद्यालय रोल परिसर में जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व जिला संयुक्त सचिव संजीव कुमार चंद्र के नेतृत्व में झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर एंड इंप्लाइज फेडरेशन) प्रखंड इकाई की बैठक हुई. बैठक में झारोटेफ के चंदवा इकाई के पुनर्गठन व प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से झारोटेफ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया, इसमें प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, प्रशांत कुमार शाहदेव, कोषाध्यक्ष रामलाल राम तथा संयुक्त सचिव सत्येंद्र राम व ईश्वर मिस्त्री को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी में पौलुस केरकेट्टा, संतोष पासवान, विनीत कुमार, जगेश्वर गंझू, हरेकृष्ण किशोर, प्रिया कुमारी, राधिका कुमारी व श्यामपति कुमारी को शामिल किया गया है. नवचयनित पदधारियों को जिलाध्यक्ष व जिला संयुक्त सचिव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समिति गठन के बाद पेंशन चेतना जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने, राज्य कर्मियों के सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ दिलाने, चार बड़े शहरों की भांति झारखंड के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू करने, केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाने, 300 दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग/इनकेशमेंट की अनुमति दिलाने, सेवा नियमावली में किए जा रहे अलाभकारी व कर्मचारी विरोधी संसाधनों को रोकने समेत झारोटेफ के 11 सूत्री चार्टर्ड ऑफ डिमांड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि संगठन में एकजुटता के कारण ही हमने पुरानी पेंशन जैसे कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया है. अपनी मांग व अधिकार के लिए हमें एकजुटता बनाये रखना है. इस अवसर पर सुरेंद्र उरांव, राजेश कुमार, सीमा श्रीवास्तव, शंकर उरांव, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, शैलेश कुमार, रंजीत कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version