ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाकर तीन बच्चों को परिजनों से मिलाया

बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत रिचुघुटा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:48 PM

चंदवा. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत रिचुघुटा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाया गया. अभियान के दौरान बुधवार रात रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर कार्यरत कैम्पिंग स्टाफ प्रधान आरक्षी सतेंद्र कुमार पासवान को तीन नाबालिग बच्चे यहां अकेले मिले. उन्हें स्टेशन मास्टर कार्यालय लाया गया. पूछताछ के क्रम में बच्चों ने बड़ी मुश्किल से अपना नाम बताया. घर का पता ठीक से नहीं बता पा रहे थे. गुरुवार की सुबह स्टेशन मास्टर व आरपीएफ के सहयोग से निकटवर्ती गांव में इसकी सूचना दी गयी. सूचना के बाद ग्रामीणों ने उनकी पहचान की. इसके बाद उनके परिजन स्टेशन पहुंचे. ग्रामीणों की उपस्थिति में परिजन ने बच्चों का पहचान किया. इनमें सुधरिया भुइयां (उम्र करीब सात वर्ष) पिता स्व. संजय भुइयां, संदीप कुमार (उम्र करीब छह वर्ष) व विजय कुमार (उम्र करीब पांच वर्ष) (दोनों पिता श्रीप्रसाद परहिया) (ग्राम सलसा-खड़िया लोहरदगा) शामिल हैं. तीनों बच्चों को परिजन को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version